Basti News: कुंडी से लटका मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

अरुण कुमार
0

कुंडी से लटका मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस..

बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के माझा खुर्द ग्राम पंचायत के केवटहिया गांव में शनिवार की देर रात 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसका शव घर के दूसरे मंजिल पर कमरे की छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। 



परिजनों ने

    परिवार के लोगों ने फंदा काटकर नीचे उतारा और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद व चौकी इंचार्ज माझा खुर्द हरि प्रकाश त्रिपाठी ने परिवार व गांव के लोगों से घटना के बारे जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए।

   
  केवटहिया गांव निवासी बीपत चौहान की 15 वर्षीय बेटी मानसी शनिवार की रात में खाना खाकर घर के दूसरे मंजिल पर बने कमरे में सोने चली गई। परिवार के लोग नीचे सो रहे थे। रात में करीब 12 बजे जब खटपट की आवाज सुनाई पड़ी, तब मानसी की मां ने ऊपर जाकर देखा तो दंग रह गईं। कमरे का दरवाजा खुला था और मानसी छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटक रही थी। उनके शोर मचाने पर घर के लोग पहुंचे और उसे नीचे उतारा, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

थानाध्यक्ष ने बताया 


थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)