Up News: इंस्पेक्टर साहब ! मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं... दौड़ी पुलिस

अरुण कुमार
0

इंस्पेक्टर साहब ! मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं... दौड़ी पुलिस

कानपुर, महाराजपुर : मेरी पत्नी, बेटा और बहू मुझे आए दिन प्रताड़ित करते हैं। मारते-पीटते हैं। इससे क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। इंस्पेक्टर साहब। ये वीडियो बनाकर आपको भेज रहा हूं ताकि मेरी मौत के जिम्मेदारों को कड़ी सजा मिले। सीयूजी नंबर के वाट्सएप पर आए वीडियो देख थाना प्रभारी भी सकते में आ गए। 


नशेबाज की शरातर


घर पहुंचने पर पता चला कि ये नशेबाज की शरातर है। इस पर पुलिस उसे और बेटे को उठाकर थाने ले आई। बाद में आरोपित के गलती मानने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया। नर्वल के करबिगवां निवासी 58 वर्षीय किसान लक्ष्मण सिंह का शुक्रवार रात स्वजन से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था। शराब के नशे में आरोपित अपने कमरे में गया और 57 सेकंड का एक वीडियो बना नर्वल थाना प्रभारी राजेश सिंह को वाट्सएप पर भेज दिया।

वीडियो में आरोपित


 वीडियो में आरोपित कहता दिखा, पत्नी, बहू और बेटों ने उसे मारा है। इससे तंग आकर वह आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस आरोपित के घर पहुंची तो वह शराब के नशे में धुत मिला। शनिवार को नशा उतरने के बाद आरोपित ने अपनी गलती मानी। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया, नशेबाज ने फर्जी वीडियो बनाकर भेजा था। चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)