एचएएल से ठगे 55.13 लाख होंगे फ्रीज
कानपुर। साइबर क्राइम की टीम हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से ठगी कर लिए गए 55.13 लाख रुपये फ्रीज कराने की तैयारी में है। इसके लिए यूएसए की बैंक, एचएएल व बैंक के बीच रुपये स्थानांतरित करने वाली कंपनी को ई-मेल किया गया है। फर्जी ई-मेल की डिटेल जानने के लिए डोमेन कंपनी को पत्र लिखा है। अब तक इंटरपोल से कोई अहम जानकारी हासिल नहीं हुई है।
एचएएल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट डिवीजन (टीएडी) के अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने साइबर थाने में 55.13 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट कराई थी। एचएएल ने यूएसए की मेसर्स पीएस इंजीनियरिंग इनकारपोरेटेड को पंजीकृत ई-मेल आइडी पर तीन पार्ट्स की कोटेशन का आग्रह किया था। इस बीच साइबर अपराधियों ने
फर्जी ई-मेल आइडी में ई एल्फाबेट का हेरफेर कर रुपये खाते में जमा करा लिए। एचएएल अधिकारियों ने जब पार्ट्स की डिलीवरी न होने पर कंपनी से बातचीत की तो पता चला कि उसे रकम ही नहीं हुई। उन्होंने देखा तो जिस मेल से वार्तालाप हो रही थी, वह फर्जी थी।
एडीसीपी क्राइम ने बताया
एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि रुपये फ्रीज कराने को यूएसए की बैंक को ई-मेल किया है। अमेरिका की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से फर्जी ई-मेल धारक का पता लगाया जा रहा है।