Up News : प्रोफेसर के अश्लील कारनामों के पुलिस पर 14 वीडियो व 10 फोटो: 30 छात्राओं के 65 वीडियो...

अरुण कुमार
0

प्रोफेसर के अश्लील कारनामों के पुलिस पर 14 वीडियो व 10 फोटो: 30 छात्राओं के 65 वीडियो...

हाथरस।  प्रयोगात्मक परीक्षाओं में फेल करने की धमकी देकर यौन शोषण और कुकर्म करने के आरोपित बागला महाविद्यालय का असिस्टेंट प्रोफेसर व चीफ प्राक्टर डा. रजनीश अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। 




   इन की तलाश में तीन टीमें लगी हैं। छात्राओं के साथ इसकी अश्लील हरकतों के 14 वीडियो व 10 फोटो पुलिस के पास हैं। ये शिकायत के साथ छात्रा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) को भेजे थे। इसकी गिरफ्तारी के बाद कई राज खुलेंगे। उसके मोबाइल फोन और लैपटाप में कई राज छिपे होने की भी आशंका है। इंटरनेट मीडिया पर उसके मोबाइल फोन से 30 छात्राओं के 65 वीडियो अपलोड करने का दावा किया जा रहा है, मगर पुलिस ने इससे इन्कार किया है। उधर, प्रोफसर की पत्नी ने इस मामले को साजिश बताया है।

     इसके खिलाफ कालेज की ही छात्रा ने एक सप्ताह पहले आयोग में शिकायत की थी। पत्र के साथ दो सीडी भेजी थीं।

आरोप था कि भूगोल का प्रवक्ता


 आरोप था कि भूगोल का प्रवक्ता डा. रजनीश प्रयोगात्मक परीक्षाओं में फेल करने का डर दिखाकर और नौकरी लगवाने का प्रलोभन देकर यौन शोषण और दुष्कर्म करता है। अश्लील वीडियो व फोटो बनाता है। कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आयोग ने पत्र व सोडी पुलिस को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने सीडी को देखा तो उनमें 14 वीडियो और 10 फोटो मिले हैं। यह वीडियो प्रोफेसर के छात्राओं के साथ अश्लीलता (Obscenity) के हैं। यह अलग-अलग छात्राओं के साथ के हैं। वीडियो उसने खुद ही शूट किए हैं। 

वीडियो को पोर्न साइट्स पर अपलोड 


पुलिस जांच में यह भी पता लगा है कि प्रोफेसर इन वीडियो को पोर्न साइट्स ( Porn Sites) पर अपलोड करता था। साक्ष्य के आधार पर हाथरस गेट कोतवाली के उपनिरीक्षक सुनील कुमार की ओर से दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति से इसे निलंवित कर दिया। वह मथुरा के मांट तहसील के गांव जावरा का रहने वाला है।

डीएम ने किया चार सदस्यीय कमेटी गठित


 डीएम ने जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि छात्राओं की निजता को ध्यान में रखते हुए इस प्रकरण में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)