पनकी पड़ाव से भौंती अंडरपास तक फोरलेन सड़क का प्रस्ताव

अरुण कुमार
0

पनकी पड़ाव से भौंती अंडरपास तक फोरलेन सड़क का प्रस्ताव

कानपुर। कालपी रोड का चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। शासन ने भौंती अंडरपास से पनकी रेलवे ओवर ब्रिज तक फोरलेन सड़क निर्माण पर अपनी मुहर लगा दी है। अभी यह रोड 14 मीटर चौड़ी है, जिसे 22 मीटर किया जाएगा। ढाई किमी तक फोरलेन रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगा। शासन की वित्त व्यय समिति ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 14.65 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।



भीती से विजय नगर चौराहा तक एक लाख से ज्यादा बहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। इस रोड पर सबसे ज्यादा ट्रकों और बसों की भी आजही होती है। भाँती अंडरपास से विजय नगर चौराहे तक चौड़ीकरण और ओवर ब्रिज बनने की मांग उठ चुकी है। सड़क पर ट्रक वालों और अतिक्रमणकारियों ने फकार कर रखा है। अस्मापुर तहरिया पुल के किनारे लोगों ने कब्ज किता है। खाद्य सामग्री की दुकानें होने से सड़क पर वाहन खाई होने से जाम लगता है। यह रोड अभी 14 मीटर चौड़ी है, वहीं बीच में डिवाइडर न होने से आए दिन हादसे होते हैं। लोक निर्माण विभाग भौंती अंडरपास से पनकी रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज के पास तक फोरलेन रोड का निर्माण करेगा। इस रोड को 22 मीटर चौड़ा किया जाएगा। बीच में ठेद्र मीटर का डिवाइडर भी बनाया जाएगा। 


भीती से पनकी रेलवे ओवर ब्रिज तक सडक निर्माण के लिए दो बार मुख्यमंत्री से मुलाकात करके ज्ञापन दिया था। जनता के हितों का ध्यान रखते हुए इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया गया है। विजय नगर चौराहे से आगे की सख्या का प्रस्ताव लगित है, जल्द उसे भी स्वीकृति प्रदान की जाएगी। सुरेंद्र मेसानी चियाक गरि नगर

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)