मीटरों में साजिशन आग रीडरों पर होगी कार्रवाई
कानपुरः बिजली चोरी करने के लिए बड़े उपभोक्ता मीटरों में आग लगाकर रीडिंग हजम करने का खेल कर रहे हैं। 40 प्रकरणों की जांच शुरू कर दी गई है। दो मामलों की केस्को ने जांच पूरी कर ली है। इन दोनों ही मामलों में मीटर रीडरों की गड़बड़ी पकड़ में आई हैं। उपभोक्ताओं के साथ मिलीभगत करके रीडरों ने मीटरों में आग लगाने का खेल किया है। इस मामले में केस्को के अधिशासी अभियंता ने जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। रिपोर्ट में मीटर रीडरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है।
केस्को के पास चार से 31 दिसंबर के बीच कुल 40 से अधिक मामलों की शिकायत की गई। यह सभी मामले आग से मीटर जलने और चोरी होने वाले थे, जिसमें 23 मामलों की जांच टेस्टिंग एवं मीटरिंग विभाग कर रहा है। इनमें पांच मामले इंडस्ट्रियल क्षेत्र के हैं, जिनमें मीटरों में आग लगने की शिकायत की गई है। केस्को इंजीनियरों को इंडस्ट्री में लगे इन मीटरों में आग लगाए जाने का संदेह है। केस्को इंजीनियर आग लगने से संबंधित सभी प्रकरणों में मीटरों में लगी चिप निकाल कर स्टोर रीडिंग की जांच कर रहा है। केस्को ने शताब्दी नगर और रतनपुर के दो उपभोक्ताओं के घरों में जानबूझ कर मीटर जलाने के मामले पकड़े हैं। इन दोनों ही मामलों में मीटर रीडरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट केस्को मुख्यालय को भेजी गई है। इसके साथ ही अन्य प्रकरणों की भी जांच अभी जारी है।
मीटर जलने के कुल 23 प्रकरणों की जांच की जा रही है। इन मामलों में जले हुए मीटरों से चिप निकालकर रीडिंग रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। दो मामलों में रीडिंग स्टोर पकड़ी गई है। मीटर रीडरों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। -बागीश कुमार, अधिशासी अभियंता, मीटरिंग एवं टेस्टिंग इकाई