UP Board की पुस्तिका में लिखा-फेल हो गया तो कभी माफ नहीं करेंगे भगवान

अरुण कुमार
0

उत्तर पुस्तिका में लिखा-फेल हो गया तो कभी माफ नहीं करेंगे भगवान

यूपी, देवरियाः यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान छात्रों के लिखे गए वाक्य केंद्र पर चर्चा का विषय बने हैं। हाईस्कूल विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने लिखा है कि सर, यदि में फेल हो गया तो माता-पिता घर से निकाल देंगे। आपको पाप लगेगा व भगवान कभी आपको माफ नहीं करेंगे। इसी तरह एक छात्र ने फेल होने पर जान देने की धमकी दी है। उत्तर पुस्तिकाओं में इन पत्रों को पढ़कर परीक्षक हैरान हैं।

सांकेतिक 


परीक्षक के मुताबिक, विज्ञान विषय की परीक्षा में कई छात्र उत्तर नहीं लिख पाए हैं। फेल होने के डर से पत्र लिखकर पास होने के लिए अनुरोध किया है। एक छात्र ने तो फेल होने पर जान देने की धमकी दी है। अभी तक उत्तर पुस्तिकाओं में नोट मिलने की बात कहीं से सामने नहीं आई है। जबकि पूर्व के वर्षों में उत्तर पुस्तिकाओं में नोट मिलने की खबरें सामने आई थी। जिले के पांच केंद्रों पर पिछले चार दिनों से मूल्यांकन कार्य चल रहा है। राजकीय इंटर कालेज, एसएसबीएल इंटर कालेज व बीआरडी इंटर कालेज में इंटर व लाला करमचंद थापर इंटर कालेज बैतालपुर व अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना में हाईस्कूल की पुस्तिकाओं को जांची जा रही है।

परीक्षकों की कम उपस्थिति पर सख्त हुए डीआइओएस मूल्यांकन केंद्रों पर नियुक्त सभी परीक्षकों के नहीं पहुंचने पर डीआइओएस शिव नारायण सिंह सख्त हो गए हैं। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर अनुपस्थित परीक्षकों को मूल्यांकन

केंद्रों पर भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसे व्यक्तियों को ड्यूटी से अनुपस्थित माना जाएगा। इसे उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना मानी जाएगी। कर्तव्यों के निर्वहन में असमर्थता जताने पर विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अब तक 272216 उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन पांचों केंद्र पर रविवार को 3231 में 2051 परीक्षक उपस्थित रहे। अबतक कुल 678966 उत्तर पुस्तिकाओं में 352918 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। फिलहाल 326048 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अवशेप है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)