बमबाज निकला प्रेमी, लोगों के डर से Girlfriends ने की बात बंद, तो कर दिए 3 धमाके, खौफ में लोग

अरुण कुमार
0

 बमबाज निकला प्रेमी, लोगों के डर से Girlfriends ने की बात बंद, तो कर दिए 3 धमाके, खौफ में लोग


यूपी, प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) के कटरा में बम फेंके जाने का मामला सामने आया। घटना रात के समय की बताई जा रही है। जिसमें बाइक पर सवार तीन युवक अशोक साहू के घर पर एक के बाद एक लगातार तीन देसी बम फेंके। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत छा गया। दिलचस्प बात ये है कि इसके पीछे कोई दुश्मनी नहीं, बल्कि एक लड़की का मामला सामने आया है



पुलिस की कार्रवाई


आप को बता दे घटना के बाद ACP राजीव यादव के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आस-पास के CCTV फुटेज की जांच में पाया कि युवक कचहरी रोड पर बाइक से गुजरते हुए एक और CCTV में दिखाई दिए। बाद में पुलिस ने युवक की बाइक का नंबर ट्रेस किया, जिससे उनकी पहचान किया। कर्नलगंज पुलिस (Colonelganj Police) ने एक युवक को पकड़ लिया और पूछताछ में तीनों युवकों की लोकेशन (Location का पता चल गया और तीनों गिरफ्तार कर लिए।

बम फेंकाने का कारण बताया


मिली जानकारी के मुताबिक इन युवकों का अशोक साहू से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं था। दरअसल बात यह थीं, अदनान नामक युवक की गर्लफ्रेंड उसी इलाके में रहती थी। जिसने हाल ही में मोहल्ले के विरोध के कारण अदनान से बात करना बंद कर दिया था।
    इस बात से नाराज अदनान ने अपनी गर्लफ्रेंड को धमकी दी थी कि अगर वह बात नहीं करेगी, तो वह पूरे मोहल्ले को बम से धुआं-धुआं कर देगा। शराब के नशे में चूर तीनों युवकों ने इस धमकी को सच करने  के लिए अशोक साहू के घर पर बम फेंक दिए। 

प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने


पुलिस के अनुसार, ये युवक शराब सभी नशे में थे। उन्हें किसी से दुश्मनी नहीं थी। बस, लड़की से बात न करने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। 


ACP ने बताया

ACP राजीव यादव ने बताया तीनों युवक कर्नल गंज मुहल्ले के निवासी हैं। जो एक-दूसरे के अच्छे मित्र हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अदनान अपने प्रेम प्रसंग को लेकर अक्सर मोहल्ले में आता-जाता था। जिसका लोगों ने विरोध किया था और इसी वजह से अदनान ने कदम उठाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों के पास से चार-चार यानी कुल 12 जिंदा भी बम बरामद हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)