Dream 11 || रातोंरात करोड़पति बन गया बस्ती का युवक, पर 49 रुपए लगाकर जीते दो करोड़ ||Basti News||

अरुण कुमार
0

Dream 11: रातोंरात करोड़पति बन गया बस्ती का युवक,  पर 49 रुपए लगाकर जीते दो करोड़

यूपी, बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का एक युवक मोबाइल पर गेम खेलकर करोड़पति बन गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने Dream 11 नाम के ऐप पर क्रिकेट गेम खेलकर एक करोड़ जीते हैं।  इसके बाद से युवक का पूरा परिवार बेहद ही खुश है। 



छोटे से गांव का था युवक

 आप को बता दे एक छोटे से गांव में लड़के ने 12 पास कर अकबरपुर में एक कपड़े के कारखाने में मार्केटिंग का काम करता था। परिवार की स्थिति बहुत ही खराब थी लेकिन ऐसा छक्का मारा की एक झटके में वह करोड़पति बन गया।


हरैया के छपिया बुजुर्ग का युवक

हरैया तहसील के एक छोटे से गांव छपिया बुजुर्ग के निवासी रजनीश पाण्डेय पुत्र सुरपात्र की जिंदगी एक झटके में बदल गई। रजनीश पाण्डेय पिछले 2 साल से अनलाइन गेम से पैसे कमाने की कोशिश में लगा था कि कब उसे जीत मिलेगी। वह एक अच्छी रकम जीत पाएगा इस चक्कर में वह लाखों रुपए भी हार चुका था मगर उसकी जिद ने उसे रुकने नहीं दिया और आखिरकार दो करोड़ रुपए जीतकर रजनीश पांडेय ने अपने सपने को साकार करते हुए इतिहास रच दिया। 


चर्चाओं में रजनीश

जिसकी चर्चा पूरे जिले भर में बनी हुई है रजनीश पाण्डेय ने ड्रीम 11 में 49 रुपए लगाकर 2 करोड रुपए जीता है रजनीश बताते हैं कि 12 पास होने के बाद परिवार की स्थिति बहुत ही खराब थी अकबरपुर में हम एक कपड़े के कारखाने के सेल्समैन का काम करते थे।


भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल

परिवार की रोजी-रोटी चलती रहती थी कुछ पैसे बचाकर 2 साल से ऑनलाइन गेम खेलते थे। हमने भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में 49 रुपए ड्रीम 11 टीम लगाकर 2 करोड़ की जीत हासिल किया। 


खुशी से झूम उठा परिवार

रात में जब दो करोड़ खाते में आया तो भरोसा ही नहीं हो रहा था कि ऐसे कैसे हो सकता है। खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। लेकिन इन पैसों से हम अपने सपनों को साकार कर सकूंगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)