Basti News || सेठा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट, गंभीर

अरुण कुमार
0

बस्ती: सेठा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर हुई जमकर मारपीट, घायल

बस्ती।  जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गाँव में होली के दिन जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट हुई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए और पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

पूरा मामला 

 आप को बता दे कप्तानगंज थाना क्षेत्र का सेठा गाँव होली के दिन सुर्खियों में रहा गाँव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ। जिससे कई लोग चोटिल हो गये। सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस कई लोगों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना को लेकर गाँव में तनाव का माहौल छाया रहा हैं। पुलिस कर्मियों ने रास्ते के खड़े बेगुनाहों की भी पिटाई कर दिया।

 

पुआल फूंकने पर विवाद 

 इस घटना की शुरुआत तब हुई जब एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक शख्स का पुआल फूंक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में विवाद शुरू हो गया और जल्द ही मामला तूल पकड़ लिया।


    घटना में दोनो पक्ष के लोगो को चोटें आयी। दोनो पक्ष के के लोगो को गाँव के लोगो को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया दिया लेकिन वर्चस्व को लेकर एक पक्ष के लोगों ने पुनः शाय में पांच बजे लाठी डंडे और अन्य हथियार लेकर पुनः मारपीट करने के लिये दूसरे पक्ष के लोगो के घर पर चढ़ गये और मारपीट करने लगे। 

     मामला बिगड़ता देखकर गाँव में अफरा तफरी मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस सड़क पर घूम रहे लोगो की पिटाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लेते हुए थाने पर लेकर चली आयी। देर रात तक दोनो पक्ष के लोगो के परिजन थाने पर जुटे रहे।

पुलिस की कार्रवाई

सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)