डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
बस्ती।बुधवार को विकास खंड कप्तानगंज में डीएम रवीश गुप्ता ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा आठ की छात्राओं से पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल की।
निर्माणाधीन भवन में ईट की गुणवत्ता को लेकर रोष
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माणाधीन भवन में प्रयोग होने वाले ईट की गुणवत्ता को लेकर रोष जाहिर किया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव को ठेकेदार से ईट बदलवाकर लगाने के लिए निर्देश दिया।
डीएम रवीश गुप्ता द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।