Basti News || सीएचसी कप्तानगंज आएं तो पीने का पानी साथ लाएं

अरुण कुमार
0

सीएचसी कप्तानगंज आएं तो पीने का पानी साथ लाएं

बस्ती। गर्मी शुरू हो गई बीमारियां बढ़ भी रही हैं। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। गर्मी में सबसे ज्यादा शुद्ध पानी की जरूरत होती है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कप्तानगंज पर शुद्ध पेयजल का संकट है। कहने को तो सीएचसी पर हैंडपंप और ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगे हैं। इनमें सभी वाटर कूलर खराब पड़ा है। 




 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर आने वाले मरीज उनके तीमारदारों के शुद्ध पेय जल की व्यवस्था के लिए अस्पताल परिसर में नगर पंचायत द्वारा दो वाटर कूलर और एक पूर्व सांसद की ओर से लगाए गए थे। सभी वाटर कूलर खराब पड़ा है। जिसके कारण यहां आने वाले लोगों को भारी पेय जल के समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

करीब 1.38 लाख लोगों के लिया 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज की आबादी करीब 1.38 लाख है। इस सीएचसी पर नगर पंचायत कप्तानगंज के 10 वार्ड के अलावा 53 ग्राम पंचायत के 168 राजस्व गांवों के लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के चलते हर दिन तकरीबन 250 से अधिक की ओपीडी होती है। तथा हाईवे अन्य मार्गों पर होने वाले सड़क हादसों में घायलों को इलाज के लिए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर लाया जाता है।




गर्मियों में


 गर्मियों के दिन शुरू होने के साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीज को अस्पताल में लगे तीनों वाटर कूलर खराब होने के चलते या तो वह बाहर से बोतल की पानी खरीद कर लाइन या फिर दुकानों पर जाकर पानी पीने के लिए मजबूर है। इन वॉटर कलरों के खराब होने के बाद जिम्मेदार है। कि इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे। अस्पताल परिसर में नगर पंचायत द्वारा लगाया गया हाल ही में वाटर कूलर भी खराब पड़ा है। आगे जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके तीमारदारों के लिए पानी पीने की समस्या उत्पन्न होगी।

सीएचसी प्रभारी कहा

सीएचसी प्रभारी डा. अभय कुमार सिंह ने बताया कि वह वाटर कलूर सही कराने लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं। नगर पंचायत और सांसद निधि की ओर वाटर कूलर लगाए गए थे जल्द सही कराया जायेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)