Basti News: अक्सड़ा पुल के नीचे मिले संदिग्ध बोरे: मांस भरे बोरों ने मचाई सनसनी

अरुण कुमार
0

अक्सड़ा पुल के नीचे मिले संदिग्ध बोरे:  मांस भरे बोरों ने मचाई सनसनी

बस्ती। जिले के अक्सड़ा पुल के नीचे कई बोरों में मांस मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बोरों से आ रही तेज दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे।



पुलिस ने बताया कि बोरों में मांस भरा हुआ है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह किस जानवर का मांस है। पुलिस ने सभी बोरों को अपने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल एकत्र किए हैं। मांस की पहचान के लिए सैंपल को लैब भेजा गया है।

नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के अनुसार, घटना से जुड़े सुराग ढूंढने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)