Basti News: झोपड़ी में आग लगने से युवक और मवेशी झुलसे

अरुण कुमार
0

झोपड़ी में आग लगने से युवक और मवेशी झुलसे

बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनहा गाँव में एक झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ी में बंधी भैंस भी झुलस गई। आग बुझाने में एक युवक भी झुलस गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।



घटना के कारण

घटना के अनुसार, शिव कुमार मौर्या ने अपने घर से उत्तर तरफ में चन्ननी में मक्खी भगाने के लिए आग धूइहर किए थे। हवा तेज होने के कारण चरनी की झोपड़ी तेजी से जलने लगी।

घटना में भैंस भी झुलस गई। उसे बचाने के चक्कर में ही शिवकुमार मौर्या का हाथ बुरी तरह से झुलस गया। ग्रामीणों के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। परिजनों ने झुलसे शिवकुमार मौर्या और भैंस का इलाज कराने में जुटे हुए हैं।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)