चार आरोपितों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज
बस्ती, हरेँयाः कस्बे के मुरादीपुर चौराहे के पास बाइक सवार दो युवकों को कुछ मनबढों ने अपशब्द कहने के साथ मारपीट दिया। पुलिस ने मामले में दो नामजद व दो अज्ञात समेत कुल चार आरोपितों के विरुद्ध मारपीट, अपशब्द कहने व धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के देबया बक्स पांडेय गांव निवासी शिवम कुमार पुत्र तिलकराम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे आवश्यक कार्य से अपने भाई अंकित
के साथ हरैया जा रहे थे, अभी मुरादीपुर चौराहे के पास पहुंचते ही थे कि पहले से घात लगाए महेंद्र कुमार पुत्र झिनकु निवासी बरहपुर व अजीत पुत्र बाढू निवासी सकरदहा थाना हरैया अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उनके साथ नोकझोंक व अपशब्द कहने लगे।
मना करने पर चारों आरोपित ने मिलकर दोनों भाइयों को मारने-पीटने लगे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई। उसके बाद जानमाल की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।