Kanpur News || बलिदानियों के नाम बनाए जाएंगे वीर वन

अरुण कुमार
0

बलिदानियों के नाम बनाए जाएंगे वीर वन


कानपुर : सरकार बलिदानियों के नाम पर वन विकसित करने की तैयारी कर रही है। इन वनों का नाम वीर वन रखा जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध बलिदानियों के नाम पर पौधे रोपे जाएंगे। इससे बलिदानियों की यादें ताजा होती रहेंगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण व पेड़ों की वृद्धि में भी सहयोग मिलेगा। हर जिले में लगभग एक हेक्टेयर में बलिदानियों के नाम पर पौधे रोपित किए जाएंगे। इसी के साथ गोशालाओं में चारे की व्यवस्था के लिए भी तैयारी की जा रही है। इसके तहत गोशालाओं के आसपास ऐसे पौधे व घास लगाई जाएगी, जो चारे के रूप में काम आ सके। इसका प्रारूप भी तैयार किया जा रहा है।

प्रदेश में वन क्षेत्र में वृद्धि दर्ज होने के बाद प्रदेश सरकार भविष्य में पौधारोपण को लेकर कार्य योजना तैयार कर रही है। सरकार ने पिछले वर्ष मातृ वाटिकाएं तैयार करवाई हैं। एक पौधा अपनी मां के नाम का नारा भी दिया था। एचबीटीयू कैंपस में मातृ वाटिका तैयार की गई। इसी तर्ज पर अब बलिदानियों के नाम पर वीर वन तैयार करने की कवायद शुरू की गई है। इसके तहत हर जिले में जगह का चिह्नांकन कर वन तैयार किए जाएंगे।

6 प्रदेश में 590 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। यह पिछले वर्षों में हुए पौधारोपण का फल है। सरकार पर्यावरण संरक्षण व हरियाली बढ़ाने के लिए कवायद कर रही है। नई योजनाएं भी लाई जा रही हैं। इस वर्ष बलिदानियों के नाम पर वीर वन तैयार किए जाएंगे। इससे पहले रक्षा वन, विरासत वृक्ष, मित्र वन व मातृ वाटिकाएं तैयार की गई है।

- सुनील चौधरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)