Basti News: परीक्षा देने जा रहे दो छात्र सड़क हादसे में घायल

अरुण कुमार
0

 परीक्षा देने जा रहे दो छात्र सड़क हादसे में घायल

बस्ती।  गौर थाना क्षेत्र के टिनिच बाजार में बुधवार की दोपहर बोलेरो की चपेट में आने से परीक्षा देने जा रहे दो छात्र घायल हो गए। एक छात्र को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं दूसरा छात्र प्राथमिक उपचार के बाद परीक्षा देने चला गया। थाना क्षेत्र के सांउडीह गांव निवासी राम नयन चौधरी भतीजी की शादी में बोलेरो से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर जा रहे थे। 



वह बोलेरो लेकर बुध बाजार में पहुंचे तो उन्हें नींद आ गई, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को चपेट में ले लिया। स्कूटी सवार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पतिला गांव निवासी अनिल वर्मा पुत्र सुल्ला व मो. इरशाद उर्फ चांद घायल हो गए। अनिल का एक पैर फ्रैक्चर हो गया व इरशाद भी घायल हो गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)