आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए चयनित होंगे रिर्सोस पर्सन
Basti News: जिले में आत्मनिर्भर सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई स्कीम) के अंतर्गत जिला स्तर पर रिसोर्स पर्सन चयनित किए जाने हैं। उद्यान विभाग के मुताबिक माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों (लाभार्थियों) को जिला स्तर पर हैंड होल्डिंग सहायता देने के लिए लिए रिसोर्स (फेसिलेटर के रूप में) का चयन किया जाना है।
रिसोर्स पर्सन द्वारा एकल उद्योग एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएएसएआइ के खाद्य मानकों, उद्योग आधार, जीएसटी पंजीयन व लाइसेंस दिलाने जैसी सेवाएं देंगे। हर हितग्राही को दी जाने वाली मदद के आधार पर रिसोर्स पर्सन का भुगतान, बैंक से ऋण की मंजूरी पर 20 हजार रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। 50 प्रतिशत भुगतान ऋण मंजूरी के बाद होगा।
रिसोर्स लिए स्नातक के डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का अनुभव होना जरूरी है। इसमें सेवानिवृत्त राजकीय तथा बैंक कर्मचारी एवं सीए को वरीयता दी जाएगी। 30 मार्च के बाद वरियता के अनुसार चयनित कर दिया जाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र को सहयोग देने के उद्देश्य से आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत जनपद स्तर रिसोर्स पर्सन चयनित किए जाएंगे।
- अरुण तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी