World Heart Day: वर्ल्ड हार्ट डे पर लाल रोशनी से जगमगाई इमारत, फोर्टिस ग्रेटर नोएडा के जागरूकता अभियान

अरुण कुमार
0

 वर्ल्ड हार्ट डे पर लाल रोशनी से जगमगाई इमारत, फोर्टिस ग्रेटर नोएडा के जागरूकता अभियान से दिल से सेहतमंद रहेगा भारत‌ 



वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर, फोर्टिस अस्पताल, ग्रेटर नोएडा की इमारत को लाल रंग से प्रकाशित करके 'दिल की सेहत' के प्रति जागरूकता फैलाने का एक अनूठा प्रयास किया।  

29 सितंबर को मनाए जाने वाले इस विशेष दिन पर चुना गया ये लाल रंग, फोर्टिस ग्रेटर नोएडा की स्वस्थ लाइफ़स्टाइल अपनाने, नियमित जांच कराने और दिल के रोगों के जोखिमों से बचाव के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। भारत हृदय रोग मृत्यु दर के मामले में सबसे आगे है। दिल को सेहतमंद रखने वाली दिनचर्या अपनाने से हृदयरोग से जुड़े बोझ को काफी हद तक कम किया जा सकता है। फोर्टिस ग्रेटर नोएडा का मक़सद स्थानीय निवासियों और यहां से गुज़रने वालों में "हार्ट हेल्थ मैटर्स" जैसे सशक्त संदेश के ज़रिए जागरूकता पैदा करना है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)