समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण- राम प्रसाद चौधरी...

Lavkush Singh
0


बस्ती। समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा प्रेस क्लब सभागार में डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश के अनुरूप शिक्षकों को उनके योगदान के लिये समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में माता-पिता के बाद शिक्षक का स्थान सर्वोच्च है।

सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, विधायक राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, सपा नेता दयाशंकर मिश्र ने सम्मानित किये गये शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि शिक्षक के मस्तिष्क में सृजन और प्रलय दोनोें पलते हैं। अच्छा हो कि प्रदेश सरकार शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराये जिससे पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन ने शिक्षको के लिये जो भावना व्यक्त किया था वह जमीनी धरातल पर साकार हो। डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने अतिथियों, शिक्षकों का स्वागत करते हुये बताया कि विजय प्रकाश प्रजापति, सुनील कुमार मौर्य, धर्मेन्द्र कुमार निषाद, इरफान अहमद, डा. त्रिलोकी नाथ, प्रभुनाथ पाण्डेय, दुर्गेश यादव, रूद्रनाथ सिंह को उनके शैक्षणिक योगदान के लिये समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। संचालन महामंत्री श्रीनाथ विश्वकर्मा ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. प्रमोद उपाध्याय, डॉ. वीरेन्द्र उपाध्याय, डॉ. अरून मिश्र, डॉ. बेचन यादव, डॉ. राजकिशोर वर्मा, डॉ. फूलदेव यादव, बी.एन. तिवारी, चक्रधर मौर्य, रमेश चन्द्र गौतम, तफज्जुल हुसेन, पवन चौधरी, रामभवन यादव, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. अजय यादव, दरवेश यादव, हरीराम, हरीश, दिनेश यादव के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक और समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)