हरिशंकरी वृक्षारोपण अभियान : पर्यावरण संरक्षण की ओर बड़ा कदम
बस्ती। जिला प्रशासन, लोक भारती और विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में 17 सितम्बर को पूरे जिले में हरिशंकरी (पीपल, पकड़ और बरगद) वृक्षारोपण का भव्य अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए गौर, गनेशपुर, विक्रमजोत और दुबौलिया ब्लॉकों में बैठक कर ग्राम प्रधानों, अधिकारियों और ग्रामीणों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया गया।
बैठक में लोक भारती के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख एवं किसान समृद्धि आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य श्रीकृष्ण चौधरी ने कहा कि हरिशंकरी वृक्षारोपण केवल पौधारोपण नहीं बल्कि सनातन संस्कृति की जीवनदायिनी परंपरा है। पीपल, बरगद और पकड़ क्रमशः ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप हैं। ये वृक्ष मानव जीवन, पशु-पक्षियों और पर्यावरण के रक्षक हैं। सहसंयोजक गरुड़ध्वज पाण्डेय ने कहा कि अभियान को धार्मिक अनुष्ठान और जनभागीदारी से जोड़ना होगा तभी सफलता मिलेगी।
विक्रमजोत बीडीओ अवधेश प्रताप सिंह ने इसे “क्रांतिकारी पहल” बताया। बीडीओ संदीप सिंह और तहसीलदार अभयराज ने ग्राम पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों के माध्यम से हर गांव में पौधारोपण सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया। ब्लॉक प्रमुख के.के. सिंह ने भी अभियान को सफल बनाने का आश्वासन दिया।
पतंजलि योग समिति और गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों ने इसे “समाज और प्रकृति को जोड़ने वाली साधना” बताया। डॉ. लवकुश पटेल ने मातृशक्ति से आह्वान किया कि हर माँ-बहन अपने आँगन या खेत की मेड़ पर हरिशंकरी पौधा लगाकर आने वाली पीढ़ियों को जीवनदान दे सकती हैं। गौर ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर सिंह ने इसे “मानव और प्रकृति के बीच संतुलन बहाल करने का प्रयास” कहा।
वन विभाग के अभिषेक यादव ने पौधों की उपलब्धता और संरक्षण का आश्वासन दिया। जिला संयोजक अजय चौधरी ने युवाओं और मातृशक्ति से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि यदि इस अभियान को धार्मिक अनुष्ठान का रूप दिया जाए तो यह ऐतिहासिक बन जाएगा।
कर्नल के.सी. मिश्रा ने वृक्षारोपण को राष्ट्रधर्म बताते हुए युवाओं से जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। सभी ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों ने अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाने का भरोसा दिलाया।