बनकटा-बनतवार मार्ग की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों ने नवीनीकरण की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष की मुलाकात

Lavkush Singh
0

जितेन्द्र पाठक 

संतकबीरनगर.  बनकटा-बनतवार मार्ग की जर्जर हालत से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव से मुलाकात कर सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि टीकरा, बनतवार, साहपट्टी, कुलही समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क अब पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिससे गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. 




ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों से जताई नाराज़गी

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की बदहाली के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और रोज़मर्रा के यात्रियों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। बरसात में यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है जिससे दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ जाता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बनकटा-बनतवार मार्ग सहित अन्य जर्जर सड़कों को प्राथमिकता में रखकर कार्य योजना बनाई जाएगी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इन सड़कों का निर्माण जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।

क्या बोले बलिराम यादव?

“ग्रामीणों की मांग पूरी तरह जायज है। इन सड़कों का निर्माण हर हाल में कराया जाएगा। संबंधित विभाग से बात कर जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।” – बलिराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)