Up News: निर्दोष को जेल भेजने के मामले में थाना प्रभारी व दो दारोगा निलंबित

अरुण कुमार
0

निर्दोष को जेल भेजने के मामले में थाना प्रभारी व दो दारोगा निलंबित

बिजनौर: बिना साक्ष्य जानलेवा हमले के मामले में जेल भेजने और एक युवक का विवेचना में नाम बढ़ाने के मामले में रेहड़ थाना प्रभारी किशन अवतार और दो दारोगाओं को निलंबित किया गया है। शिकायत के बाद एसपी ने जांच कराई तो विवेचना में पुलिस की दूसरे पक्ष से मिलीभगत सामने आई। 


सरदार लखवेंदर ने पिछले साल छह दिसंबर को पड़ोसी हरजेंद्र सिंह, जरनैल सिंह, मानवेंद्र सिंह और लखबीर सिंह के विरुद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने नामजद चारों आरोपितों को जेल भेजा था और उनकी कार और बाइक सीज की थी। आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा लिखा गया था।


पुलिस ने

 पुलिस ने एक मई को इसी मामले में ग्राम प्रधान सरदार अमरीक सिंह के भतीजे प्रभजीत सिंह को भी जेल भेज दिया। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत एसपी से की थी।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)