Up News: एआरटीओ 10 लाख रुपये के गबन मामले में निलंबित

अरुण कुमार
0

 महाराजगंज एआरटीओ 10 लाख रुपये के गबन मामले में निलंबित

महाराजगंज : प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए स्वीकृत धनराशि में से 10 लाख रुपये का गबन करने के आरोपित महाराजगंज के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) विनय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। 




जिलाधिकारी महाराजगंज और अपर आयुक्त परिवहन की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने विनय को पहले ही मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था। इस मामले की जांच उप परिवहन आयुक्त आगरा परिक्षेत्र के मयंक ज्योति श्रीवास्तव को सौंपी गई है।

तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए जिलेवार व्यवस्था


महाकुंभ में जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को लेकर प्रदेश स्तर पर और जिलेवार व्यवस्था करने के शासन की ओर से निर्देश दिए गए थे। महाराजगंज जिले में जलपान, विश्राम और बस स्टैंड के लिए परिवहन विभाग को धनराशि भेजी गई थी। आरोप है कि तत्कालीन एआरटीओ विनय कुमार ने फर्जी बिल लगाकर कोषागार से 10 लाख रुपये एक ही दिन में निकाल लिए। 

शिकायत पर परिवहन आयुक्त


ट्रांसपोर्टरों की शिकायत पर परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने जिला प्रशासन और विभागीय जांच कराई तो आरोप सही मिले। परिवहन आयुक्त ने विनय कुमार को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया और उनकी जगह सुरेश मौर्य महाराजगंज के एआरटीओ बनाए गए।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)