अवैध संबंध के शक में पत्नी और दो बेटियों की हत्याकर युवक ने दी जान
उन्नाव : परिवार के एक युक्क से अवैध संबंध के शक में पति ने सोमवार देर रात पहले तकिया से पत्नी की नाक व मुंह दबाकर हत्या की, फिर दो मासूम बच्चियों को भी इसी तरह मार डाला। बाद में रो-रोकर पीड़ा बताते हुए दो आडियो बनाए और साली को मोबाइल पर भेज दिए। बाद में उसने आंगन के जाल में साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी।
युवक के मोबाइल से पुलिस को दोनों आडियो मिले हैं। अचलगंज क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय अमित यादव ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था। दो मई को उसकी 32 वर्षीय पत्नी गीता देवी 10 वर्षीय बेटी खुशी व छह वर्षीय निधि के साथ रायबरेली जिले स्थित मायके गई थी। शनिवार को अमित ससुराल पहुंचा और रविवार दोपहर सभी को लेकर घर आ गया था। ठेके पर उसने शराब पी। सोमवार सुबह पड़ोसी गांव के युक्क ने अमित के घर के सामने से निकलते वक्त उसका शव फंदे पर लटका देख शोर मचाया।