प्रेमी के शादी से इन्कार करने पर दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने लिखा है कि उसके गांव का विशाल चौधरी ने उसे शादी का झांसा दिया। लगभग पांच वर्ष से वह उनके साथ दुष्कर्म कर रहा था। बताया कि शुक्रवार को वह प्रेमी के घर गईं व शादी का दबाव बनाया तो आरोपित की मां ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते भगा दिया।
शनिवार को दिन में वह अपनी मां के साथ थाने पहुंची और मामले में मुकदमा दर्ज कराने की बात की। वहीं युवती ने बताया कि प्रेमी ने 15 दिन में शादी का वादा किया है। युवती की मां बार-बार कह रही थी पुलिस आज ही शादी कराए। शाम तक जब युवक शादी के लिए थाने नहीं पहुंचा तो उसने तहरीर देकर युवक व उसके मां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।