पौने से युवक की पिटाई, मौत, इस दौरान मौके पर SP बस्ती ने...
बस्ती। जिले में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार रात की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गेश पांडे (28) कुछ लोगों के साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान शराब को लेकर विवाद शुरू हो गया। रणविजय और उसके दो बेटों ने दुर्गेश पर हमला कर दिया। उन्होंने पकौड़ी छानने वाले लोहे के पौने से दुर्गेश की पिटाई कर दी इस दौरान गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल ले जाते समय दुर्गेश की मौत हो गई।
थाना कोतवाली अंतर्गत चौकी सोनुपार के ग्राम जगदीशपुर में दो पक्षों में मारपीट में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर की जा रही कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दी गयी बाइट- pic.twitter.com/sj7wfLWR9D
— BASTI POLICE (@bastipolice) May 8, 2025
SP बस्ती ने बताया
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शराब पीने को लेकर हुए विवाद में हत्या की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी रणजय को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दोनों बेटों की तलाश जारी है।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।