Basti News: पौने से युवक की पिटाई, मौत, इस दौरान मौके पर SP बस्ती ने..

अरुण कुमार
0

 पौने से युवक की पिटाई, मौत, इस दौरान मौके पर SP बस्ती ने...

बस्ती। जिले में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार रात की बताई जा रही है।



मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गेश पांडे (28) कुछ लोगों के साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान शराब को लेकर विवाद शुरू हो गया। रणविजय और उसके दो बेटों ने दुर्गेश पर हमला कर दिया। उन्होंने पकौड़ी छानने वाले लोहे के पौने से दुर्गेश की पिटाई कर दी इस दौरान गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल ले जाते समय दुर्गेश की मौत हो गई।

SP बस्ती ने बताया 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शराब पीने को लेकर हुए विवाद में हत्या की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी रणजय को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दोनों बेटों की तलाश जारी है।

    मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)