Agra News: कैबिनेट मंत्री ने डीएम को लिखा पत्र लेखपाल मांग रहा सुविधा शुल्क

अरुण कुमार
0

कैबिनेट मंत्री ने डीएम को लिखा पत्र लेखपाल मांग रहा सुविधा शुल्क

आगराः तहसील सदर में लेखपालों की मनमानी खुलकर सामने आ रही है। खासपुर दयालबाग के लेखपाल सत्यदीप पर सुविधा शुल्क मांगने के आरोप लगे हैं। साथ ही जनता से ठीक व्यवहार भी नहीं किया जा रहा है। प्रमाण पत्रों की जांच में रिपोर्ट देरी से लगाई जाती है। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने डीएम को पत्र लिखकर शिकायत की है। हालांकि सत्यदीप के खिलाफ तीन माह पूर्व भी शिकायतें हो चुकी हैं लेकिन तहसील सदर प्रशासन ने इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

खासपुर दयालबाग में कई हेक्टेयर सरकारी भूमि पर कब्जा हो गया है। चार माह में आधा दर्जन से अधिक शिकायतें हो चुकी हैं। लेखपाल सत्यदीप द्वारा जिस तरीके से कार्रवाई की जानी चाहिए, वह नहीं की जा रही है। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों को बनाने में सुविधा शुल्क मांगा जाता है। इसकी शिकायतें एसडीएम सदर सचिन राजपूत से की गईं। लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। खासपुर के रहने वाले एसपी पौनियां ने पिछले दिनों महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य से शिकायत की।

एसपी पौनियां ने बताया 


एसपी पौनियां ने बताया कि बिना रुपये लिए लेखपाल सत्यदीप द्वारा प्रमाण पत्र में रिपोर्ट नहीं लगाई जाती है। सरकारी आचरण नियमावली के तहत विपरीत कार्य किया जाता है। इसी आधार पर मंत्री ने डीएम को लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)