देह व्यापार (Prostitution) के अड्डे पर पुलिस टीम ने मारा छापा..

अरुण कुमार
0

 देह व्यापार (Prostitution) के अड्डे पर पुलिस टीम ने मारा छापा..

बस्ती।  पुलिस टीम ने देह व्यापार के एक अड्डे पर छापा मारकर संचालक समेत नौ युवक और नौ युवतियों को मौके से पकड़ा है। आपत्तिजनक सामग्री व नकदी भी बरामद किया गया है। मामला शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र के मड़वानगर का है। बुधवार की शाम को अचानक हुई छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।



पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पांडेय की टीम ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। संचालक शिवमूरत चौधरी समेत आरोपितों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई की है। यह धंधा एक महिला के मकान में चल रहा था। छापेमारी में पुलिस ने जिन युवतियों व युवकों को पकड़ा है, उनसे पूछताछ में कई राज भी खुले हैं। इसमें कई सफेदपोश व कथित सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा संरक्षण देने की बात भी पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आ रही है। मिले इनपुट पर पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी के लिए मजबूत रणनीति तैयार की थी। छापेमारी में स्थानीय

पुलिस को भनक नहीं लग पाई। मौके पर युवक और युवतियों के पकड़े जाने की जानकारी पाकर खुद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह भी पहुंच गए।

युवतियां कहां से लाई जाती थीं, चल रही पड़ताल: पकड़ी गई युवतियां व ग्राहकों ने पुलिस को यह बताया कि इस रैकेट द्वारा शहर से बाहर लड़की लाई जाती हैं। युवतियों का स्थान बदल ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाता है और इस एवज में मोटी रकम वसूल की जाती है। कुछ होटलों में भी यहां से महिलाओं को भेजा जाता है।

करीव 10 वर्ष बाद शहर में हुई कार्रवाईः काफी लंबे वक्त करीब 10 वर्ष बाद पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इसमें कुछ वर्दी धारियों की भी भूमिका की जांच की जा रही है। चर्चा है कि इसी अड्डे से शहर के चर्चित होटल में भी

युवतियों को मांग के अनुसार भेजा जाता था। अभी कई बड़े नाम सामने आने का संकेत पुलिस अधिकारी ने दिया है। पहले यहां रेलवे स्टेशन के सामने इटैलिया मोहल्ला रेड लाइट एरिया माना जाता था। यहां पर देह व्यापार का अड्‌डा तत्कालीन पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष अनिल दूबे ने बंद कराया था। उसके बाद हाईवे के किनारे यह नया अड्‌डा काफी दिनों से फलफूल रहा था।


पूछताछ में मिले तथ्य के साथ जब्त मोबाइल फोन के काल डिटेल के आधार पर पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई हो रही है। इसमें शामिल एक भी शख्स पुलिस कार्रवाई से बच नहीं पाएगा।

अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक, बस्ती।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)