बस्ती में पानी फैक्ट्री पर छापेमारी: हजारों लीटर बोतलबंद पानी बरामद
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पालीटेक्निक चौराहे के पास एक पानी फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान हजारों लीटर बोतलबंद पानी बरामद हुआ।
फर्म बंद होने के बाद भी पानी की पैकिंग
जांच में पाया गया कि फर्म बंद होने के बाद भी उसी के नाम से पानी की पैकिंग की जा रही थी। गोदाम को सील कर दिया गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि संतकबीर नगर के अदनान ने शिकायत की थी कि उसके रजिस्टर्ड फर्म वेदिक नाम से मुबारक अली और सतीश सिंह मिलकर पानी की पैकिंग कराते हुए उसकी आपूर्ति कर रहे हैं।
बरामद पानी की कीमत नौ लाख रुपये
छापेमारी के दौरान 500 एमएल पानी का 2577 गत्ता, एक लीटर का 1128 पेटी मौके से बरामद हुआ। विभाग के अनुसार बरामद पानी की कीमत नौ लाख रुपये है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। शिकायतकर्ता की निशानदेही पर टीम पहुंची थी। गोदाम को सील कर दिया गया है। संबंधित से जवाब मांगा गया है।