सड़कों पर नहीं दौड़ सकेंगे 15 वर्ष पुराने 39 हजार वाहन
आगराः जिले में दौड़ रहे 15 वर्ष पुराने 39 हजार से अधिक निजी वाहन अब सड़कों पर नहीं दौड़ सकेंगे। इन वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जा रहा है। यह वाहन चार सीरीज के हैं। प्रत्येक सीरीज में 9,999 वाहन होते हैं। विभाग ने छह महीने पहले मालिकों को वाहनों के टीटीजेड से बाहर ले जाने का मौका दिया था।
ताज ट्रिपेजियम जोन (टीटीजेड) में 15 वर्ष पुराने निजी वाहन चलाने पर प्रतिबंध है। इस श्रेणी में आने वाले यूपी 80एजेड, यूपी 80बीए, यूपी 80बीबी, यूपी 80बीसी सीरीज के वाहनों के लिए खतरे की घंटी छह महीने पहले ही बज चुकी थी। सितंबर 2024 में उक्त सीरीज के वाहनों के पंजीकरण को छह महीने के लिए निलंबित किया गया था।
वाहन मालिकों को आरटीओ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेने का मौका दिया गया था। जिससे कि वाहन मालिक एनओसी लेकर वाहनों को टीटीजेड क्षेत्र से बाहर संचालित कर सकें। कुछ लोगों ने ही आरटीओ से एनओसी ली थी, अधिकांश ने नहीं ली। जिसके चलते अब 39 हजार से अधिक निजी वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जा रहा है। उक्त सीरीज के वाहन चलाते पकड़े जाने पर उसे सीज करने के साथ ही मालिक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
15 वर्ष पुराने वाहनों के मालिकों को पूर्व में नोटिस दिया गया था। अब इन वाहनों के पंजीकरण को निरस्त किया जा रहा है। चारों सीरीज के वाहनों को चलाते पकड़े जाने सीज किया जाएगा।
एनसी शर्मा, एआरटीओ प्रशासन