Agra News: बिना फ्लाईओवर बने खत्म नहीं होगा टेढ़ी बगिया चौराहा का जाम

अरुण कुमार
0

बिना फ्लाईओवर बने खत्म नहीं होगा टेढ़ी बगिया चौराहा का जाम

आगरा : जिलास्तरीय वाणिज्य बंधु की बैठक में फिर से रामबाग से टेढ़ी बगिया तक जाम की समस्या का मुद्दा उठा। बिना फ्लाईओवर के जाम की समस्या से निजात नहीं मिलेगी। क्षेत्र में अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। हाथरस रोड पर डिवाइडर नहीं हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। वहीं गुम्मट चौराहा व सब्जी मंडी सहित कई अन्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।


     दो साल में आगरा अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा। इससे खंदौली से टेढ़ी बगिया होते हुए रामबाग चौराहा तक जाम की समस्या बढ़ जाएगी। एक्सप्रेस मॉर्निंग के प्रयास से टेढ़ी बगिया चौराहा पर फ्लाईओवर का सर्वे चल रहा है। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय वाणिज्य बंधु की बैठक हुई। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की मौजूदगी में उद्यमियों ने फ्लाईओवर के निर्माण पर जोर दिया।

रामबाग चौराहा पर हर पल जाम लगता है। यही हाल टेढ़ी बगिया चौराहा पर भी है। मछली पुलिया के आसपास डिवाइडर नहीं है। अतिक्रमण भी है। डीएम ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। सर्वे कर रिपोर्ट देने पर भी जोर दिया। 

     फाउंड्रीनगर के भगवती बाग में सड़कों की मरम्मत की मांग की। उद्यमियों ने कहा कि नामनेर चौराहा पर अक्सर जाम लगता है। ट्रैफिक सिग्नल पोल गलत तरीके से लगे हुए हैं। ऐसे में पोल को हटाने की मांग की गई। गुम्मट चौराहा सहित अन्य में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। डीएम ने सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार और प्रदीप सिंह मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)