Ludhiana News: बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषी युवक को मृत्युदंड

अरुण कुमार
0

बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषी युवक को मृत्युदंड

लुधियाना। पांच वर्षीय बच्ची को अपने कमरे ले जाकर उससे दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपित को स्थानीय अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। उसकी पहचान फतेहपुर जिले के गांव टेसाही बुजुर्ग के रहने वाले 28 वर्षीय सोनू सिंह के रूप में हुई है। दोषी ने बच्ची की हत्या के बाद उसका शव घर के बेड में छिपा दिया था। अदालत ने सीसीटीवी फुटेज और डीएनए रिपोर्ट सहित 16 लोगों की गवाही के आधार पर 58 पृष्ठों में फैसला सुनाते हुए उसे बिना किसी संदेह के दोषी ठहराया। दोषी को फांसी की सजा के अलावा 5,50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। 




न्यायालय ने स्पष्ट किया कि जुर्माने की राशि में से पांच लाख रुपये पीड़िता के परिवार को मुआवजे में दिए जाएंगे।

अदालत ने अपने फैसले में कहा कि पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या से अधिक जघन्य अपराध कभी नहीं हो सकता, जो यह समझने में असमर्थ थी कि जब वह खेलने के बहाने अपराधी के पास गई तो क्या होने वाला है। उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसे दस रुपये का चाकलेट देने वाला व्यक्ति इसके बदले में उसकी इज्जत और जान ले लेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)