नकली सोना बेचकर भाग गया विक्रेता, पुलिस ने शुरू की जांच
बस्ती। जिल के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरदी गांव के दर्जनों लोगों को एक सर्राफ्य दुकानदार चूना लगा कर भाग निकला। एक व्यक्ति ने मशीन पर जेवर की जांच कराई तो वह नकली निकला, जैसे ही अन्य लोगों को यह जानकारी हुई, उन्होंने भी दुकान से खरीदे गए जेवर की जांच कराई तो नकली निकला। पीड़ितों ने सामूहिक रूप से पुलिस को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
ठगी का तरीका
आप को बता दे थाना क्षेत्र के हरदी चौराहे पर एक वर्ष पूर्व एक युवक ने किराये के मकान में सोने की दुकान खोलो। धीरे-धीरे आसपास के लोगों से उसने मेलजोल बढ़ाया और सोने के जेवर की बिक्री करने लगा। लोग इसके यहां सोना गिरवी रखकर पैसा भी लेते थे। हरदी गांव के अलावा आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने इस दुकान से जेवर की खरीदारी की। कई लोगों ने तो अपनी बेटी और बहन के विवाह में भी यही से सोना खरीद कर कार्यक्रम संपन्न कराया है।
आशंका होने पर सोने की जांच
एक सप्ताह पूर्व गांव के श्रीराम, अब्दुल, राशिद, रहमान, दुख राम, अनूप, रत्नेश मिश्रा, अनूप पांडेय, मंगलदीप सहित अन्य लोगों को जब आशंका हुई तो सोने की जांच कराई। जांच में कई लोगों का सौना नकली निकला। जब इस बात की भनक दुकानदार को लगी तो वह दुकान बंद कर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने उसके कुछ करीबियों से पूछताछ की है। साथ ही उक्त दुकानदार के बारे में पता लगाने में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह गांव के तमाम लोगों को कई लाख रुपये का नकली सोना देकर गायब हो गया है।
उसका मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है। दुकानदार अलग-अलग लोगों को अपना नाम पता अलग-अलग बताता था, जो बिल उसने ग्राहकों को दिया है उसे पर राभा ज्वेलर्स का पता लिखा हुआ है, जबकि किसी बिल पर किसी खरीदर का नाम नहीं लिखा है। तमाम महिलाएं भी इस दुकानदार के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा चुकी हैं।
पुलिस की जांच
पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुकानदार के करीबियों से पूछताछ की है और उसके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सीओ ने कहा
सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने कहा ग्राहकों ने शिकायत दर्ज कराई है। सभी बिदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। दुकानदार के करीबी रहे लोगों से भी पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।