Basti News: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में हुए विवाद के बाद कार्यवाही को शून्य घोषित किए जाने की मांग

अरुण कुमार
0

 जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में हुए विवाद के बाद कार्यवाही को शून्य घोषित किए जाने की मांग

जिला पंचायत सदस्यों का धरना और आमरण अनशन: 25 मार्च से शुरू होगा प्रदर्शन

बस्ती। जिला पंचायत सदस्यों ने मण्डलायुक्त बस्ती को एक पत्र लिखकर जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में हुए विवाद के बाद कार्यवाही को शून्य घोषित किए जाने की मांग की है। सदस्यों ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बस्ती ने बैठक छोड़ दी थी, लेकिन कार्यवाही को शून्य घोषित नहीं किया गया।

जिला पंचायत सदस्यों की मांग

जिला पंचायत सदस्यों ने मण्डलायुक्त से मांग की है कि 24 मार्च 2025 तक जिला पंचायत बोर्ड की कार्यवाही को शून्य किये जाने हेतु आदेशित किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो सदस्य 25 मार्च 2025 से मण्डलायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना और आमरण अनशन शुरू करेंगे।

इस दौरान 

इस दौरान प्रमोद चौधरी, ज्योति सिंह, लवकुश, सुरेंद्र, नीरा सिंह, खुशबू जायसवाल, नौशाद अहमद राजेंद्र प्रसाद चौधरी, असलम खान, मालती, गीता देवी, अंजुला देवी ,जवाहरलाल, प्रियंका यादव, कंचन राजबहादुर, कुमारी यादव आदि मौजूद रहे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)