Basti News: छात्रों में दिखा जोश, अनुशासन और खेल भावना का अद्भुत संगम

डेक्स अपडेट
0

खेलकूद शिक्षा का अहम हिस्सा – जय चौबे

बस्ती। मंगलवार को राजन इंटर नेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं पूर्वांचल के मालवीय पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।



मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि जय चौबे ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है और इससे छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो खिलाड़ी जनपद, मंडल, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक जाना चाहते हैं, उन्हें एकेडमी हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान समय में खेल के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं।


प्रबंध निदेशक ने बताया

प्रबंध निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के लिए छात्रों ने कड़ी मेहनत की है और उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आएगा। कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय व प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 70 खेल शामिल किए गए हैं, जिनमें प्ले-वे से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में

प्रतियोगिता में कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन, रस्साकशी, रेस, स्लो साइकिल रेस, स्किपिंग रेस, थ्रो बॉल, शॉटपुट, बैलेंसिंग, स्पून रेस आदि खेल आयोजित किए गए हैं। खिलाड़ियों को रेड, ब्लू, ग्रीन और येलो हाउस में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को होगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन बी.एड. विभागाध्यक्ष जीत यदुवंश ने किया। उद्घाटन अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)