Basti News: रास्ता बंद करने का आरोपः डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

अरुण कुमार
0

 रास्ता बंद करने का आरोपः डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बरदहिया रोड निवासिनी नसरीन बानो पत्नी मो. इसराइल ने अपनी जमीन कब्जा करने और मारने पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।



डीआईजी को दिये पत्र में नसरीन ने कहा है कि उसने दक्षिण दरवाजे से स्टेशन रोड की तरफ ताहिरा हास्पिटल के निकट जमीन खरीदा था। उस समय ताहिरा हास्पिटल उसकी जमीन से दूर था। हास्पिटल के डॉ. सेराज द्वारा आसपास की जमीनें खरीद कर उसका रास्ता बंद कर दिया जा रहा है। जब उसने इसका विरोध किया तो डाक्टर के दबंगो ने मारा पीटा। चेतावनी भी दिया कि यहां से भाग जाओ वरना अंजाम बुरा होगा। उसने मांग किया कि उसे रास्ता मिले और जमीन पर कोई जबरिया कब्जा करने का षड़यंत्र न करने पाये।   

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)