Basti News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

अरुण कुमार
0

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

बस्ती, 18 जून 2025– महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बस्ती में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के अवसर पर  कुलाधिपति महोदय के निर्देशानुसार निर्धारित **थीम " एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग" के अंतर्गत एक विशेष योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



यह आयोजन 18 जून 2025 को महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा नामित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शंकरपुर, बस्ती में कार्यरत योगाचार्या श्रीमती सन्नो दूबे ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने योग के वैज्ञानिक महत्व, दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक प्रभावों की भी जानकारी दी।


कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार के उद्बोधन से हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए सभी को इसे नियमित जीवन में शामिल करने का आह्वान किया।


इस अवसर पर कार्यक्रम के नामित नोडल अधिकारी डॉ. आनन्द बिहारी एवं डॉ. नन्दिनी श्रीवास्तव की सक्रिय सहभागिता रही। इनके साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक व संकाय सदस्य —


कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण और अनुशासित रहा, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग के साथ भाग लिया। यह आयोजन शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सफल पहल सिद्ध हुआ।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)