Basti News: उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के छात्रों ने लहराया सफलता का परचमः शिक्षकों ने बढाया हौसला

अरुण कुमार
0

 उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के छात्रों ने लहराया सफलता का परचमः शिक्षकों ने बढाया हौसला

बस्ती। मंगलवार को सीबीएससी द्वारा घोषित हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट के परीक्षा परिणामों में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल, प्रधानाचार्य शशिप्रभा त्रिपाठी और शिक्षकांें ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये उनका हौसला बढाया। कहा कि शिक्षकों के प्रयास से छात्रों ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर एकेडमी का गौरव बढाया। अति शीघ्र कार्यक्रम कर अधिकतम अंक अर्जित करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा।



प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने बताया कि इण्टरमीडिएट में एकेडमी की छात्रा फरीजा मंसूरी ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यायल में पहला स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में राज नन्दनी नारायण 96.4 प्रतिशत, आस्था 95.6 , हिमांशु चौधरी 94, अंश चतुर्वेदी 94 , क्रिश कसौधन 93.2 , अक्षरा राय 93.2 , साजिया तबस्सूम शिवानी चौधरी 93, देवेन्द्र प्रताप 92.8, , मान्सी गुप्ता 92 , साक्षी अग्रहरी 92 , अवंतिका सिंह 91.4 , साइस्ता बानो 91.4 , प्रांजल चौधरी 91.2 , आस्था जायसवाल 90.8 , अनुष्का शुक्ला 90.8 , आदिती पाल 90.4, अंजली 90 और राहिमा फिरदौस ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर एकेडमी का गौरव बढाया। इसी कड़ी में हाई स्कूल में आयुषी वर्मा 97, सानिया खातून 96, दीक्षा मिश्रा 95, अहमद रजा 95, विकास चौधरी 94, फरहान अजीज 94, आराध्या पाण्डेय 94 के साथ ही सभी छात्र उत्तीर्ण रहे और सफलता का परचम फहराया।

 शिक्षक संजय प्रजापति, अभिनय प्रकाश पाण्डेय, वकील चौधरी, अभय राजपूत, दिव्यांश श्रीवास्तव, डॉ० संजय, जितेन्द्र गौड़, वंशीधर शुक्ला, अपूर्वा त्रिपाठी, नम्रता त्रिपाठी, कमलोज मिश्रा, पूजा उपाध्याय, आदि ने सफल छात्र, छात्राओं को उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)