Basti News: अपराइज टयुटोरियल्स के छात्रों ने बनाया सफलता का कीर्तिमान, शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बढाया हौसला

अरुण कुमार
0

 अपराइज टयुटोरियल्स के छात्रों ने बनाया सफलता का कीर्तिमान, शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बढाया हौसला

बस्ती । अपराइज टयुटोरियल्स के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट में सफलता का कीर्तिमान बनाया। मंगलवार को सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर निदेशक और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।



निदेशक विवेक वर्मा, अरूण कुमार और ऋषभ राज बताया कि हाई स्कूल के परीक्षा परिणामों में हंशिका ने सर्वाधिक 94.80 प्रतिशत, सुधा यादव 93.60, कृष्णा जायसवाल 92.80 शिवानी वर्मा 90.80, और शुभम कुमार ने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इण्टर मीडिएट में अचिंत्य कुमार श्रीवास्तव 86.60 प्रतिशत, अमित कुमार श्रीवास्तव 85.20,श्रेया चन्द्रा 82.60, हार्दिक सिंह 79.4, और आयुष ने 75.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा करने वालों में मुख्य रूप से अपराईज परिवार के प्रधानाचार्य सतिराम, कुन्दन कुमार रंजन, अभिषेक मिश्रा अनीता चौधरी, त्रिपुंज्य पाण्डेय, अहमदुल्लाह सिद्वीकी, विनीत सिंह, अंगद निषाद, अरविन्द कुमार, स्वाती मिश्रा, अरसलान, श्यामजी, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, छोटू, आशीष आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। 

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)