महिला ने सिपाही पर लगाये आरोपः एसपी से न्याय की मांग
बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र की कुस्महा निवासिनी संजू देवी पत्नी स्वर्गीय देवेन्द्रनाथ ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।
पत्र में संजू देवी ने कहा है कि एक पुराने विवाद के समझौता मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौकी में तैनात सिपाही ज्वाला सिंह ने उससे अभद्रता किया, सुलह समझौते के लिये रिश्वत मांगी और टूटी मोबाइल को बनवाकर देने के बावजूद चालक का ड्राइंविग लाइसेंस नहीं दिया। संजू देवी ने एसपी से मामले की जांच और दोषी पुलिस कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया