1.86 करोड़ की धोखाधड़ी में बैंक के कैशियर समेत पांच गिरफ्तार
फिरोजाबादः इंडियन बैंक की जसराना शाखा में धोखाधड़ी कर ग्राहकों की रकम हड़पने के मामले में कैशियर सहित पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये ग्राहकों के खाते में रकम जमा न कर अपने साथियों के खाते में जमा करते थे। फिर इस रकम को ठेकेदार की फर्म में निवेश कर ब्याज वसूलते थे। ठेकेदार और उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि बैंक शाखा में 91 ग्राहकों के 1.86 करोड़ रुपये धोखाधड़ी कर हड़पने के मामले में बैंक के एजीएम तरुण विश्नोई ने शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह और कैशियर जय प्रकाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान पता चला कि इस गिरोह में प्रबंधक, कैशियर के अलावा भी कुछ लोग शामिल हैं।
इसके आधार पर सोमवार को नगला रामा तिराहा के पास से कैशियर जयप्रकाश सिंह निवासी शक्ति नगर, टूंडला, बैंक में संविदाकर्मी आकाश मिश्रा निवासी इंडियन बैंक के सामने घिरोर रोड, जसराना, वीरबहादुर निवासी शिवनगर कोतवाली नगर, मैनपुरी, ठेकेदार प्रवीन कुमार निवासी भेंडी, जसराना और उसके पिता कुंवरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।