Basti News: कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

अरुण कुमार
0

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

बस्ती। जिले के भानपुर तहसील क्षेत्र के कोठिला स्थित मां वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर पर सात दिवसीय संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार को हुआ। कथा से पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए।



दुर्गा मंदिर से कलश लेकर श्रद्धालु गांव में स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर पहुंचे, जहां पूजन हुआ। इसके बाद भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र कुआनो नदी के अईला पनभरवा घाट पर पहुंचे। यहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में पवित्र जल भरकर वापस कथा स्थल पर पहुंचे।

कथा व्यास द्वारा

कथा व्यास पंडित बालकृष्ण जी महाराज ने वैदिक मंत्र के साथ कुआनो नदी का पूजन किया और श्रद्धालुओं को भागवत कथा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।

इस अवसर पर मुख्य यजमान बजरंगी प्रसाद शर्मा, पुष्पा शर्मा, जामवंती शर्मा, ब्लॉक प्रमुख रामनगर यशकांत सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम तिवारी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)