बस्ती में दरोगा पर रिश्वत और धमकी का आरोप, पीड़ित ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाने में तैनात दरोगा संदीप यादव पर महेन्द्र चौधरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महेन्द्र के अनुसार, दरोगा ने उन्हें बिना कारण थाने बुलाकर मारपीट की और उनकी जेब से दस हजार रुपये छीन लिए।
पीड़ित ने बताया कि दरोगा कथित तौर पर लगातार धमकी दे रहे हैं कि वह उसका गांजा या हथियार के मामले में फंसाकर जीवन बर्बाद कर देंगे। पीड़ित ने डीआईजी से मिल रुपये वापस दिलाने और जानमाल की रक्षा की मांग की है।